लॉकडाउन 4.0 से पाबंदियों में ढील और यूं बढ़ गए कोरोना मरीज

भारत
NBT
हाइलाइट्स
  • सिर्फ लॉकडाउन 4.0 के 14 दिनों में ही 85,974 मामले सामने आए हैं, जो कुल मामलों के लगभग आधे हैं
  • कोरोना वायरस से अब तक देश में 1.82 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं
  • लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से शुरू हुआ था, जो 31 मई तक चला
  • सबसे पहले पीएम मोदी ने 24 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो 21 दिनों का था

नई दिल्ली
कोरोना वायरस (coronavirus in india) के चलते लॉकडाउन के बीच ढील देने की वजह से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ। आंकड़ों से पता चला है कि चौथे चरण के लॉकडाउन में कुल मामलों के करीब आधे मामले सामने आए हैं। बता दें कि सिर्फ लॉकडाउन 4.0 में कुल 85,974 मामले (covid-19 cases in lockdown 4.0 सामने आए हैं। लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से शुरू हुआ था, जो 31 मई तक चला यानी 14 दिन। ये 14 दिन ही सबसे अधिक भारी पड़े हैं।
किस चरण में कितने मामले
सबसे पहले पीएम मोदी ने 24 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो 21 दिनों का था। उन 21 दिनों में कोरोना वायरस के कुल 10,877 मामले सामने आए थे। इसके बाद लॉकडाउन का दूसरा चरम 15 अप्रैल से शुरू हुआ जो 19 दिनों के लिए था और 3 मई को खत्म हुआ। इस दौरान 31,094 मामले सामने आए।

लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से शुरू होकर 17 मई तक चला, यानी 14 दिनों तक चला, जिसमें 53,636 मामले सामने सामने आए। इसके बाद चौथा चरण 18 मई से 14 दिनों के लिए 31 मई तक लागू किया गया, जिसमें अब तक 85,974 मामले सामने आए हैं।

24 घंटों में रिकॉर्ड 8026 मामले
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8026 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,82,143 हो चुकी है। हालांकि, एक्टिव मामलों की संख्या सिर्फ 89,995 है। बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक भारत में 5,164 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- कोरोना: एक दिन में 2 बुरे, लेकिन 3 अच्छे रिकॉर्ड

चार राज्‍यों में डेली केसेज का रेकॉर्ड
देशभर में शनिवार को 200 कोरोना मरीजों की मौत हुई। इससे पहले शुक्रवार को 270 मरीजों की मौत हुई थी जो अबतक का रेकॉर्ड है। शनिवार को देशभर से कुल 8,026 ताजा मामले आए। इनमें से 2,940 महाराष्‍ट्र से थे। सूबे में एक दिन में मामलों की संख्‍या में यह दूसरी सबसे बड़ी छलांग है। शनिवार को कम से कम चार राज्‍यों ने डेली केसेज का रेकॉर्ड तोड़ा। दिल्‍ली से रेकॉर्ड 1,163 केस मिले जबकि तमिलनाडु से 938, ओडिशा से 120 और झारखंड से 71। यह सब इन राज्‍यों में एक दिन के भीतर मामलों की रेकॉर्ड संख्‍या है।

यह भी पढ़ें- डराने लगी भारत में कोरोना की स्‍पीड, 8000+ नए केस

दुनिया का क्या है हाल?
बात अगर दुनिया भर की करें तो कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक करीब 60 लाख लोगों में फैल चुका है। इनमें से करीब 3.70 लाख लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25.50 लाख के करीब लोग रिकवर हो चुके हैं। सबसे बुरा हाल अमेरिका का है, जहां अब तक 17.70 लाखख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1.03 लाख के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, यहां 4.10 लाख से अधिक लोग सही भी हो चुके हैं। अभी संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में 9वें स्थान पर है।

Source