सीमा पर भारत-चीन सेनाएं ला रहीं हथियार-टैंक

भारत
NBT

नई दिल्ली
इन दिनों सीमा पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव की स्थिति है। इसी बीच सेना के कुछ सूत्रों ने बताया है कि भारतीय और चीनी सेनाएं अपने बेस पर हथियार और जंग के मैदान में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियां जैसे टैंक ला रहे हैं। यहां तक कि आर्टिलरी गन भी सेनाएं अपने बेस पर ला रही हैं। बता दें कि पिछले करीब 25 दिनों से दोनों सेनाओं के बीच तनाव की स्थिति है।
दोनों देशों की सेनाएं अपनी युद्ध की क्षमता उस समय में बढ़ा रही हैं, जब दोनों देशों के बीच मिलिट्री और कूटनीति के स्तर पर बातचीत से झगड़ा सुलझाने की कोशिश की जा रही है। चीन की सेना आर्टिलरी गन और कॉम्बैट व्हीकल पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास ला रही है, तो भारतीय सेना भी सीमा के पास अपने बेस पर चीनी सेना को टक्कर देने लायक हथियार और गाड़ियां ला रही है। इतना ही नहीं, भारतीय वायुसेना भी इस इलाके का लगातार सर्विलांस कर रही है।

बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसकर पैंगोंग सो और गालवान घाटी में कैंप बनाने शुरू कर दिए हैं। भारतीय सेना ने इसका विरोध किया और कहा है कि तुरंत वह पीछे हटें, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। चीनी सेना ने डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी में भी अपनी मौजूदगी दर्ज की है।

खबर है कि करीब 2500 चीनी सैनिक पैंगोंग सो और गलवान घाटी में तैनात किए गए हैं। साथ ही वह अस्थायी इंफ्रास्ट्रक्चर और हथियार भी जमा कर रहे हैं। हालांकि, इन आंकड़ों की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Source