क्या इस शख्स से शादी करने वाली हैं श्रद्धा कपूर? सामने आ रही है ऐसी जानकारी

फिल्म/बॉलीवुड

बीते साल बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटीज की शादी हुई है और ऐसा लग रहा है कि इस साल भी कई शादियां होने वाली हैं. हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि श्रद्धा कपूर जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं. खबरों में ये बताया गया कि श्रद्धा और रोहन श्रेष्ठा एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं और जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

शादी करने का नहीं है कोई प्लान

पिंकविला की ताजा रिपोर्ट में ये बताया गया है कि श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ठा का शादी करने का कोई प्लान नहीं है. दोनों अपने-अपने काम में बिजी हैं और अब तो दोनों के रास्ते भी अलग हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ठा अब अलग हो चुके हैं. इसकी वजह दोनों की प्रोफेशनल लाइफ है. दोनों अपने काम में इतने बिजी हैं कि इन्हें उससे फुर्सत ही नहीं मिल रही है. काम की वजह से दोनों साथ में वक्त ही नहीं बिता पा रहे हैं और अलग होने का फैसला किया है.’

पहले भी श्रद्धा का नाम जुड़ चुका है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, श्रद्धा कपूर का नाम पहले फरहान अख्तर और आदित्य रॉय कपूर के साथ जुड़ चुका है. दोनों ही उनके को-स्टार्स रह चुके हैं.

Source