करण के माफीनामे पर शाहरुख खान ने की उनकी खिंचाई, कहा-मुझे सफाई से है सख्त नफरत

फिल्म/बॉलीवुड

बीते दिन ही करण जौहर ने एक ट्वीट को लाइक करके सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. लोग उन्हें जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे थे और खरी-खोटी सुनाने लगे थे. हालांकि, उन्होंने बाद में इस गलती पर माफी भी मांग ली. और कहा कि ये सब तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ है, उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. और अब इस पर शाहरुख ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

शाहरुख को सफाई से है सख्त नफरत

करण जौहर के ट्वीट के बाद शाहरुख ने अपना जवाब ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘मुझे सफाई से सख्त नफरत है. वैसे भी करण जौहर टेक्नीकली चैलेंज है लेकिन उसके पास कुछ खास क्वालिटीज हैं जैसे उसका कपड़े चूज करने का स्टाइल? जिंदगी की तरह ट्विटर संकेतों के साथ नहीं आता है. यहां गलतियां होना लाजमी है. इसके साथ-साथ करण जौहर की उंगलियां भी मोटी हैं. सभी लोग खुश रहें…प्यार बांटिए, नफरत नहीं.’

करण जौहर ने किया लाइक फिर मांगी माफी

आपको बता दें कि, जब ‘केसरी’ के ओपनिंग डे के कलेक्शन की खबरें आ रही थीं तो दूसरी तरफ करण जौहर सोशल मीडिया पर एक्टिव थे. इस दौरान उन्होंन एक ऐसा ट्वीट लाइक कर दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रेंड करने लगे. करण ने एक ऐसे ट्वीट को लाइक कर दिया जिसमें अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ की तुलना शाहरुख खान की बीते साल रिलीज हुई ‘जीरो’ से की गई थी. इसके बाद करण जौहर से लोग इस कदर खफा हुए कि ट्विटर पर #ShameOnKaranJohar ट्रेंड करने लगा. शाहरुख के फैंस को ये बर्दाश्त नहीं हुई. करण जौहर ने अपनी गलती को तुरंत ही भांपते हुए एक ट्वीट के जरिए माफी मांगी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘दोस्तों, मेरे ट्विटर अकाउंट में तकनीकी दिक्कत आ रही है. अजीब चीजें चल रही हैं. जूते की तस्वीर अपलोड हो रही है और ऐसे ट्वीट्स जिन्हें मैंने लाइक किया हो. मैंने ये ट्वीट्स पढ़े तक नहीं हैं और न ही कभी इन्हें स्वीकार किया है. कृपया मेरे साथ रहें और मैं किसी भी असुविधा के लिए माफी चाहता हूं. इसे तुरंत ठीक करता हूं.’

Source