World No Tobacco Day 2020: अभिषेक बच्चन और जैकी श्रॉफ ने शेयर किया वीडियो

फिल्म/बॉलीवुड
जैकी श्रॉफ और अभिषेक बच्चन ने शेयर किया वीडियो- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM जैकी श्रॉफ और अभिषेक बच्चन ने शेयर किया वीडियो

World No Tobacco Day: वर्ल्ड नो टोबेको डे 2020 पर बॉलीवुड एक्टर्स जैकी श्रॉफ और अभिषेक बच्चन ने वीडियो पोस्ट कर फैंस को तंबाकू का उपयोग ना करने की सलाह दी है। जैकी ने फिल्मी अंदाज में वीडियो शेयर किया है, जबकि अभिषेक ने इसे कोरोना वायरस से जोड़ते हुए एक रैप शेयर किया है। 

जैकी श्रॉफ ने वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी आवाज सुनाई दे रही है, ‘भिड़ू बुझाना पड़ेगा तेरा सिगरेट.. वर्ना तेरे साथ तू सबको लेकर जाएगा।’

अभिषेक बच्चन ने रैप के माध्यम से लोगों को तंबाकू का सेवन त्यागने की सलाह दी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वर्ष 2020 में वर्ल्ड नो टोबेको डे (विश्व तंबाकू निषेध दिवस) की थीम ‘युवाओं को तंबाकू इंडस्ट्री के हथकंडे से बचाना और उन्हें तंबाकू और निकोटिन के इस्तेमाल से रोकना” रखा है। इस दौरान युवा वर्ग को किसी भी तरह के तम्बाकू का उपयोग करने से हतोत्साहित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम पर जोर दिया जाएगा।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

कोरोना से जंग : Full Coverage

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें सिनेमा सेक्‍शन

Source