गिप्पी ग्रेवाल का नया गाना ‘मी एंड यू’ हुआ रिलीज

फिल्म/बॉलीवुड
गिप्पी ग्रेवाल का नया गाना 'मी एंड यू' हुआ रिलीज- India TV Hindi
Image Source : GIPPY GREWAL INSTAGRAM गिप्पी ग्रेवाल का नया गाना  ‘मी एंड यू’ हुआ रिलीज

मुंबई: अपने गाने ‘नाच नाच’ से प्रशंसकों को लुभाने के बाद पंजाबी गायक ग्रेवाल अब एक नया ट्रैक लेकर आए हैं, जिसका शीर्षक है ‘मी एंड यू’। ‘मी एंड यू’ में गिप्पी और ‘सुफना’ फेम तानिया हैं, वही इस गाने की वीडियो की शूटिंग कनाडा और भारत में हुई है।

गाने को लेकर गिप्पी ने कहा, “मैंने काफी वक्त से सेड, रोमांटिक गीत नहीं किया है। इस गाने में पंजाबी लोक तत्व है। हम चाहते थे कि जब दर्शक इसे सुने तो उन्हें पंजाबी संगीत से परिचित होने का एहसास हो।”

उन्होंने आगे कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि मेलोडी, गीत और संगीत वीडियो सब कुछ सही रहे और कुछ ऐसा हो जिसे दर्शक एक दशक बाद भी याद रखेंगे।”

इसका लेखन हैप्पी राइकोटी ने किया है। यह एक रोमांटिक गाना है और से टी-सीरीज प्रस्तुत कर रहा है।

कोरोना से जंग : Full Coverage

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें सिनेमा सेक्‍शन

Source