Watch: रोनित रॉय ने बिना सिलाई किए टीशर्ट से मास्क बनाने का बेहद आसान तरीका बताया, लोगों को पसंद आया आइडिया

फिल्म/बॉलीवुड
रोनित रॉय ने टीशर्ट से आसानी से मास्क बनाना सिखाया- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @RONITBOSEROY रोनित रॉय ने टीशर्ट से आसानी से मास्क बनाना सिखाया

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है। इसे फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है, लेकिन अब जरुरतों को ध्यान में रखते हुए धीरे-धीरे राहत दी जा रही है। हालांकि, इस दौरान हर किसी को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की सख्त जरूरत है। मशहूर एक्टर रोनित रॉय ने टीशर्ट से मास्क बनाने का एक बेहद आसान तरीका बताया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 

रोनित रॉय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने दिखाया कि टीशर्ट को गले में डालने के बाद उसे हल्का सा सिर से बाहर निकालकर कानों के पास से दो-तीन बार फोल्ड करना है। इसके बाद पीछे के हिस्से को सिर के ऊपर पहना देने से आपका पूरा चेहरा ढक जाएगा। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मास्क नहीं है। टेंशन नहीं लेने का (फिक्र मत कीजिए) यह आसान है।’

इसके साथ ही रोनित ने लाइटर पर फूंक कर भी दिखाया कि टीशर्ट से बनाए गए मास्क से हवा भी आसानी से पास नहीं होती है। ऐसे में लोग कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं।

लोगों को पसंद आया एक्टर का आइडिया

‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम कलाकार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस आइडिया को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 

कोरोना से जंग : Full Coverage

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें सिनेमा सेक्‍शन

Source