हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड नताशा से लॉकडाउन में की शादी, घर आने वाला है नन्हा मेहमान

फिल्म/बॉलीवुड
हार्दिक पंड्या, गर्लफ्रेंड नताशा, लॉकडाउन में की शादी- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM- HARDIK PANDYA हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड नताशा से लॉकडाउन में की शादी

कोरोना महामारी के कारण सभी खिलाड़ी घर पर हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। ऐसे में हार्दिक पंड्या के घर से दो दो गुड न्यूज एक साथ आ रही हैं। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी मंगेतर और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर करके गुड न्यूज दी है। एक तो दोनों के घर नन्हा मेहमान आने वाला है, और दूसरा लॉकडाउन में हार्दिक और नताशा ने शादी कर ली है। हार्दिक पांड्या के नताशा साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में जहां हार्दिक और नताशा शादी की तस्वीरों में दिख रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीरों में नताशा का बेबी बंप नजर आ रहा है।

हार्दिक ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”नताशा और मैंने एक साथ लंबा सफर तय किया है। हम बहुत जल्द अपने जीवन में एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।”

सभी क्रिकेटर्स दोनों को शादी की और नन्हें मेहमान के आने की बधाई दे रहे हैं-

हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड नताशा से लॉकडाउन में की शादी

हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड नताशा से लॉकडाउन में की शादी

गौरतलब है कि ये कपल उन दिनों अचानक सुर्खियों में आ गया था, जब हार्दिक पांड्या और नताशा ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और दुनिया को इस बात की जानकारी दी थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं लॉकडाउन के बीच भी दोनों एक-दूसरे के साथ ही रह रहे थे। इस तरह नताशा के अचानक प्रेग्नेंसी की खबर देकर हार्दिक ने एक बार फिर सबको हैरानी में डाल दिया है।

हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड नताशा से लॉकडाउन में की शादी

कोरोना से जंग : Full Coverage

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें सिनेमा सेक्‍शन

Source