
मुंबई: अभिनेत्री दिशा पाटनी अभिनेता टाइगर श्रॉफ के शानदार डांस मूव्स से बेहद प्रभावित हैं। टाइगर खुद को ‘बिलीबर’ (जस्टिन बीबर का प्रशंसक) कहते हैं और उन्होंने गायक के लोकप्रिय गाने ‘यमी ‘ पर डांस करते हुए अपनी एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया है।
टाइगर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “इस गाने को बहुत पंसद करता हूं..हैशटैग बिलीबर।”
उनके शानदार डांस स्टेप से दिशा पाटनी सहित हर कोई प्रभावित हुआ। दिशा ने तीन क्लैप हैंड (तालियां बजाते) इमोजी और हार्ट आई इमोजी को पोस्ट कर कमेंट किया।
टाइगर बड़े पर्दे पर आखिरी बार फिल्म ‘बागी 3’ में नजर आए थे। वहीं दिशा पाटनी मलंग में नजर आई थीं।
आईएएनएस इनपुट के साथ
India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्पेशल स्टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें सिनेमा सेक्शन