बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम करते आए हैं। अब आधी रात को वो मुंबई के थाणे रेलवे स्टेशन पहुंचे और एक हजार से ज्यादा मजदूरों को उनके घर यूपी-बिहार के लिए ट्रेन से रवाना किया। उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रवासी मजदूर उनके इस सराहनीय कदम से खुश होकर उनका अभिनंदन कर रहे हैं।
इस वीडियो में एक प्रवासी मजदूर कह रहा है, ‘सोनू सूद ने हमारे लिए ट्रेन चलवाई है, इसके लिए मैं उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूं।’ कोई कह रहा है कि परिवार से करीब 2 महीने बाद मिलेंगे। एक छात्र कह रहा है, ‘पेपर देने आए थे यहां फंस गए थे, सोनू सर की वजह से हम घर पर जा पा रहे हैं।’
सोनू सूद एक प्रवासी मजदूर से पूछ रहे हैं कि ‘वापस आना है ना। जल्दी से वापस आना।’ इसके साथ ही ट्रेन में बैठे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की भी सलाह दी। उनसे खाने-पीने का भी पूछ रहे हैं।
सोनू ने खुद हरा सिग्नल दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। वो आधी रात करीब 2 बजे थाणे रेलवे स्टेशन पहुंचे और 1000 हजार से ज्यादा मजदूरों को यूपी और बिहार के लिए रवाना किया।