महेश बाबू ने बताया शादी से पहले कौन थी उनकी क्रश?

फिल्म/बॉलीवुड

महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर Image Source : NAMRATA SHIRODKAR/ INSTAGRAM

हैदराबाद: तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने  हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि शादी से पहले उन्हें किससे क्रश था। महेश बाबू ने बताया कि कि जब वह महज 26 साल के थे, तब उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर उनकी क्रश हुआ करती थीं। सोशल मीडिया पर फैन्स को सवालों का जवाब देते हुए महेश बाबू ने इस बात का खुलासा किया। महेश बाबू से उनके किसी फैन ने पूछा कि क्या उनका कभी किसी पर क्रश रहा है?

महेश ने इसके जवाब में कहा, “हां, 26 साल की उम्र में रहा है! इसके बाद मैंने उसी से शादी कर ली।”

mahesh babu instagram story

लॉकडाउन में साउथ स्टार महेश बाबू फिटनेस पर दे रहे हैं ध्यान, वाइफ नम्रता शिरोडकर ने इम्प्रेस होकर कही ये बात

एक ने पूछा कि आने वाले समय में वह खुद को किस रूप में याद किया जाना चाहेंगे? इस पर महेश बाबू ने कहा, “मैं एक शानदार अभिनेता, अपने बच्चों के लिए एक बेहतरीन पिता और अपनी पत्नी के लिए एक अच्छे पति के रूप में याद किया जाना चाहूंगा।”

एक प्रशंसक ने यह सवाल किया कि किस चीज ने उन्हें इतना दृढ़ निश्चयी बनाकर रखा है? इस पर अभिनेता ने जवाब दिया, “परिपूर्णता के प्रति मेरी भूख।”

क्वारंटाइन में वह अपने परिवार संग किस तरह से वक्त बिता रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा, “यह एक जिंदगी भर का अनुभव होने वाला है। मैंने उनके साथ ऐसी कई सारी चीजें की हैं, जो अगर मैं काम कर रहा होता, तो शायद नहीं कर पाता।”

महेश बाबू ने पिता कृष्णा के जन्मदिन पर शेयर किया फिल्म ‘सरकारु वारी पाता’ से पहला लुक

महेश बाबू ने अपने पिता सुपरस्टार कृष्णा के जन्मदिन पर फैन्स को अपनी आने वाली फिल्म के बारे में अनाउंसमेंट करके सरप्राइज दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म से अपना पहला लुक भी शेयर किया है। महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारु वारी पाता’  को पारासुरम डायरेक्ट कर रहे हैं।

महेश बाबू ने पहला लुक शेयर करते हुए लिखा- ये रहा ‘सरकारु वारी पाता’। एक और हैट्रिक के लिए ब्लॉकबस्टर शुरूआत।

  

Source