लॉकडाउन में बॉलीवुड सितारे घर पर ही समय बिता रहे हैं। इस दौरान कई सेलिब्रिटीज की पुरानी तस्वीरें वायरल भी हो रही हैं। सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। घर बैठे हुए सेलिब्रिटीज को 2 महीने से ज्यादा हो गया है। ऐसे में सभी को बाहर जाने की याद आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि आपके फेवरेट सेलिब्रिटीज ने आज इंस्टाग्राम पर क्या शेयर किया है।
इतने दिनों से घर में रहते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को पता चल गया है की घर में धूप किस किस जगह आती है। उन्होंने धूप का आनंद लेते हुए फोटो शेयर की हैं। अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए लिखा – अब मैं जान गई हूं कि घर में किस प्वाइंट पर कितने इंच तक धूप आती है।
वहीं काजोल को घर से बाहर जाना याद आ रहा है। उन्होंने डीडीएलजे की एक फोटो शेयर की है जिसमें वह तैयार होकर खड़ी है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा – फ्लैशबैक जब हम बाहर जाने के लिए तैयार होते थे।