मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लॉकडाउन में विज्ञापन की शूटिंग की थी अब वो एड सामने आ गया है। कोरोना वायरस जागरूकता पर आर बाल्की द्वारा निर्देशित डेढ़ मिनट के विज्ञापन में, अभिनेता अक्षय कुमार का किरदार काम पर जाता दिखता है और लोगों को भी काम पर जाने की लिए प्रेरित करता है। पीआईबी इंडिया ने ट्विटर पर विज्ञापन शेयर किया है, और कैप्शन में लिखा है- “# COVID19 के साथ हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है, लेकिन हम वायरस से डरेंगे नहीं। हम पूरी सावधानी बरतेंगे और अब हम जिंदगी में आगे बढ़ेंगे।”
Our battle with #COVID19 is not over, but we will not be afraid of the virus. We will take all precautions and we are going to move on with our lives
@akshaykumar @MoHFW_INDIA #IndiaFightsCorona #BreakTheStigma pic.twitter.com/EKxcwwhVb3
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) June 2, 2020
विज्ञापन को एक गाँव की से’ में शूट किया गया है जहां अक्षय, और उनके पड़ोसी के बीच बातचीत दिखाई गई है। पड़ोसी अक्षय से पूछता है कि वो बाहर क्यों घूम रहे हैं, जवाब में अक्षय बताते हैं कि वो काम पर जा रहे हैं। अक्षय कहते हैं कि हम पूरी सुरक्षा के साथ काम करेंगे जैसे डॉक्टर्स और नर्स कर रहे हैं। अंत में अक्षय लोगों से आत्मनिर्भर बनने को भी कहते हैं।
हाल ही में सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें अक्षय कुमार मास्क लगाए शूट करते दिख रहे थे। कमालिस्तान स्टूडियो में जरूरी सावधानियां बरतते हुए शूटिंग की गई थी। अस बारे में बात करते हुए आर बाल्की ने कहा कि यह विज्ञापन स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए है और टीम ने मास्क पहनने तथा कम से कम लोगों के साथ काम करने समेत सभी जरूरी सावधानियां बरती।
उन्होंने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए लॉकडाउन के बाद की जिम्मेदारियों के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय का विज्ञापन था जिसमें अक्षय कुमार हैं। हमें काम पर लौटना होगा, लेकिन अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखना होगा। शूटिंग में हमने यही किया।’’ बाल्की ने कहा, ‘‘बहुत कम लोग थे और बहुत सख्त प्रोटोकॉल थे।’’
Safety precautions being followed on #AkshayKumar and #RBalki new Ad shoot amid #lockdown @akshaykumar pic.twitter.com/vergrPCtDO
— IndiaTV ShowBiz (@IndiaTVShowbiz) May 25, 2020
हॉकी के दिग्गज प्लेयर बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया शोक
अक्षय कुमार की बात करें तो वो लॉकडाउन के बाद फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगे। जो रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार लक्ष्मी बॉम्ब में भी नजर आएंगे जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।