बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का हमेशा दिल जीता है। फिर चाहे कॉमेडी हो या सीरियस किरदार। वह हर रोल में जान डाल देते थे। 3 जून 1981 को आंखों में हजारो सपने लिए वह मुंबई आए थे। आज 39 साल के बाद उन्होंने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। जी हां अनुपम खेर ने अपनी वेबसाइट लॉन्च की है।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी वेबसाइट लॉन्च की जानकारी दी है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 3 जून 1981 को मैं आंखों में लाखों सपने लिए मुंबई आया था। 39 साल बाद मैं गर्व से कह सकता हूं कि भगवान और लोग दयालु हैं। आज मैं अपना एक और ड्रीम प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहा हूं। मेरी वेबसाइट wwww.theanupamkher.com। मुझे आपकी दुआओं की जरुरत है। जय हो।
It was on the 3rd of June, 1981 I came to the city of Mumbai with million dreams. 39 years later, I can proudly say that God & people have been kind. Today I am launching another dream project, my website https://t.co/qESpl8z92y. Do check it out. I need your blessings & love!🙏 pic.twitter.com/F5zdtGCATq
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 3, 2020
वेबसाइट लॉन्च करने के बाद सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ट्रेंड करने लगा है। लोग अनुपम खेर को उनकी वेबसाइट के लिए बधाईयां दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मैं आपकी वेबसाइट लॉन्च को देखकर काफी खुश हूं। कठिन परिश्रम हमेशा का फल हमेशा मिलता है।
Really I am impress Anupam Kher for your website launch congratulation and Hardwork always pays off! pic.twitter.com/t7FrtMtiVT
— Ajay Sinha (@aw_sinha) June 3, 2020
Hard work always pays of .
Congratulations Anupam Kher ji. A new part to your achievements.
Sir your passion, dedication, loyalty inspires thousands.🙏 @AnupamPKher ji. pic.twitter.com/zHYQaGybG7— Debarupa Palit (@ipalitDebarupa) June 3, 2020
दूसरे यूजर ने लिखा- ढेर सारा प्यार। आपकी वेबसाइट पर कुछ भी हो सकता है प्ले देखने का इंतजार नहीं हो रहा है।
Friends I am Wishing all the best to Anupam Kher for his play “#KuchBhiHoSaktaHai” ❤️ Eagerly waiting for Anupam Kher ‘s Play! ❤️ It is going to be amazing! pic.twitter.com/WDRaAJUWRu
— Prayash Shah (@prayash_shah) June 3, 2020
One thing i love the most about Anupam Kher is that he is passionate about his work. Check out thishttps://t.co/iQmdogPLM0 something amazing
— sweety (@sweetnsaltii) June 3, 2020
Anupam Kher the best actor in the industry.
this website is going to be superb @AnupamPKher @KirronKherBJP pic.twitter.com/tkgsk7Slis— Ajay Jha (@AjayJha5571) June 3, 2020
आपको बता दें अनुपम खेर ने कुछ दिन पहले जानकारी दी थी कि जल्द ही अपना प्ले कुछ भी हो सकता है डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे। उन्होंने प्ले का टीज़र शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है कि मैं फाइनली अपना ऑटोबायोग्राफिकल प्ले कुछ भी हो सकता है को डिजिटली अपनी वेबसाइट www.anupamkher.com पर लॉन्च करने जा रहा हूं। ये 7 जून को लॉन्च होगा। मैंने पिछले 15 सालों में 450 से भी ज्यादा प्ले किए हैं। आशा करता हूं कि ये आपको पसंद आएगा।
Delighted to share that I am finally launching my autobiographical play #KuchBhiHoSaktaHai digitally on my website https://t.co/qESpl8z92y on 7th June. I have done more than 450 shows of this play worldwide. More details to follow in the coming days. Jai Ho!🙏😍 #MyLifeOnline pic.twitter.com/JQTuysuHxG
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 29, 2020
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होगा अनुपम खेर का प्ले ‘कुछ भी हो सकता है’, दिखेगा एक्टर की जिंदगी का सफर