
कोलकता: दिग्गज भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ( Viswanathan Anand) कोरोना वायरस महामारी और यात्रा प्रतिबंधों की वजह से 3 महीने तक जर्मनी में फंसे रहने के बाद आखिरकार भारत लौट आए हैं. आनंद की पत्नी अरुणा आनंद ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. अरुणा ने चेन्नई से आईएएनएस से कहा, ‘वह शनिवार दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर सफलतापूर्वक भारत पहुंचे. अब वो बेंगलुरु में हैं. हमें नहीं पता कि कितने ही वक्त तक उन्हें वहां क्वारंटीन में रहने की जरूरत पड़ेगी. हम सरकार की प्रक्रिया का पालन करेंगे. वो ठीक हैं.’
.@vishy64theking and Ambassador #MuktaTomar at Frankfurt Airport – thank you Vishwanath Anand for appreciating the initiatives of @eoiberlin to reach out to #stranded #Indians in #Germany #Covid-19#VandeBharatMission@KirenRijiju
@DrSJaishankar pic.twitter.com/SEGq5xXmco— India in Germany (@eoiberlin) May 30, 2020
5 बार के वर्ल्ड चेस चैंपियन आनंद फरवरी में बुंदेसलीगा शतरंज लीग में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी गए थे और उन्हें मार्च में स्वदेश लौटना था, लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से दुनिया भर में यात्रा प्रतिबंधों के कारण अब तक वह वहीं पर फंसे हुए थे. आनंद ने रूस में कैंडिडेट टूर्नामेंट में ऑनलाइन कमेंट्री भी की थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. इस महीने की शुरुआत में उन्होंने नेशंस कप में भारतीय टीम का नेतृत्व भी किया था.
(इनपुट-आईएएनएस)