
नई दिल्ली: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड (Rajiv Gandhi Khel Ratna) के लिए नामित किए जाने पर आभार व्यक्त किया है. सीमित ओवरों के फॉर्मेट के उपकप्तान ने पिछले कुछ सालों में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है जिसे देखते हुए बीसीसीआई ने इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए उन्हें नामांकित किया है.
यह भी पढ़ें- BCCI ने ‘खेल रत्न’ के लिए रोहित शर्मा को किया नॉमिनेट, ‘अर्जुन अवॉर्ड’ के लिए इन क्रिकेटर्स के नाम भेजे
बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर अपलोड वीडियो में रोहित ने कहा, ‘बीसीसीआई द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित किये जाने से बेहद ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं. ये भारत में सर्वोच्च खेल सम्मान है, मैं बीसीसीआई, मेरे साथियों, सपोर्ट स्टाफ, खेल के प्रशंसकों और मेरे परिवार का शुक्रगुजार हूं.’
“I am extremely honored and humbled”- @ImRo45 on being nominated for the prestigious Rajiv Gandhi Khel Ratna Award 2020 #TeamIndia pic.twitter.com/GmHqpEvwkF
— BCCI (@BCCI) May 31, 2020
रोहित ने पिछले साल वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 शतक लगाए थे. उनके लिए पिछला सीजन शानदार रहा था. बीसीसीआई ने इसके अलावा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया है.
(इनपुट-भाषा)