एशियाई खेल: भारत ने ओमान को 7-0 से हराया

खेल

इमेज स्रोत, AFP

इंचियोन एशियाई खेल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओमान को 7-0 से हरा दिया. ये भारत की लगातार दूसरी जीत है.

इससे पहले रविवार को अपने पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 8-0 के बड़े अंतर से हराया था.

भारत की जीत का अंतर और बड़ा होता लेकिन टीम ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने के कई मौक़े गंवाए.

झटका

इमेज स्रोत, AFP

भारत की ओर से रुपिंदरपाल सिंह और वी रघुनाथ ने दो-दो और आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह और दानिश मुज्तबा ने एक-एक गोल किया.

जीत के बावजूद भारत को एक तगड़ा झटका तब लगा जब ड्रैग फ्लिकर रुपिंदरपाल सिंह को मैच के दौरान चोट लग गई.

अब पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बेहद अहम मैच में उनके मैदान में उतरने पर सवालिया निशान लग गया है.

पहले हाफ़ तक भारत ने 3-0 की बढ़त ले ली थी.

Source