- आदेश कुमार गुप्त
- खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
इमेज स्रोत, AFP GETTY
दक्षिण कोरिया का इंचियोन शहर 17वें एशियाई खेलों की मेज़बानी के लिए सज चुका है. 19 सितंबर से चार अक्तूबर तक चलने वाले इस खेल मेले में एशिया के कुल 45 देशों के लगभग 9,000 से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे.
ये सभी एथलीट 36 खेलों की 439 स्पर्धाओं में अपनी क़िस्मत आज़माएंगे, यानी दांव पर 439 स्वर्ण पदक होंगे. इससे पहले साल 2010 में पिछले ग्वांग्झू एशियाई खेलों में 42 खेलों की 476 स्पर्धाएं थीं.
सबसे अधिक पदक किसमें
इमेज स्रोत, Getty
इंचियोन एशियाई खेलों में सबसे अधिक 47 स्वर्ण पदक एथलेटिक्स में होंगे. भारत ने पिछले एशियाई खेलों में एथलेटिक्स में पांच स्वर्ण जीते थे.
इसके बाद निशानेबाज़ी में 44 स्वर्ण पदक निशाने पर होंगे. तीसरे नम्बर पर तैराकी की एक्वेटिक्स स्पर्धा में 38 स्वर्ण पदक दांव पर हैं, जबकि तैराकी में सभी स्पर्धाओं के कुल मिलाकर 53 स्वर्ण पदक हैं.
पिछली बार भारत ने निशानेबाज़ी में केवल एक स्वर्ण पदक जीता था.
क्रिकेट मुक़ाबले
इस बार के एशियाई खेलों में भी क्रिकेट शामिल है लेकिन भारत इससे दूर रहेगा.
भारत पिछली बार की तरह इस बार भी क्रिकेट मुक़ाबलों से दूर रहेगा.
बीसीसीआई ने कहा है कि उसके क्रिकेट खिलाड़ी विश्व कप की तैयारी करेंगे.
दमख़म भारत का
इमेज स्रोत, AFP
भारत ने इस बार 679 सदस्यों के दल की घोषणा की है जिसमें 516 खिलाड़ी शामिल हैं.
भारत एक्वेटिक्स, तीरंदाज़ी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, मुक्केबाज़ी, कैनोइंग और कयाकिंग, साइक्लिंग, घुड़सवारी, फुटबॉल, गोल्फ, जिम्नास्टिक, हैंडबाल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, नौकायन, सेपकटेकरा, निशानेबाज़ी, ताइक्वांडो, स्क्वॉश, टेबल टेनिस, वालीबाल, टेनिस, कुश्ती, वुशू, भारोत्तोलन और याचिंग में हिस्सा ले रहा हैं.
लेकिन कुछ खेलों में भारत की मौजूदगी नहीं होगी. भारत बॉलिंग, फैंसिंग, कराटे, मार्डन पैंटाथलॉन, रग्बी, सॉफ्टबॉल, सॉफ्ट टेनिस और ट्रायथलॉन में कमज़ोर तैयारी के कारण हिस्सा नही लेगा.
हॉकी दिखेगी नए रूप में
इमेज स्रोत, ADESH GUPT
इस बार हॉकी नए नियमों के तहत 70 की जगह 60 मिनट तक चार क्वार्टर में खेली जाएगी.
इससे पहले 35 मिनट के खेल के बाद मध्यांतर होता था. लेकिन अब 15 मिनट बाद टीमों को सुस्ताने का मौका मिलेगा.
वैसे भारतीय खिलाड़ी इसी प्रारूप में हॉकी इंडिया लीग में खेलते हैं. इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
चीन और कोरिया के मुक़ाबले भारत
भारत ने 2010 में हुए एशियाई खेलों में 14 स्वर्ण, 17 रजत और 34 कांस्य पदक सहित कुल 65 पदक जीते थे.
चीन ने 199 स्वर्ण पदक सहित कुल 416 पदक अपने नाम किए थे जबकि इस बार के मेज़बान दक्षिण कोरिया ने तब 76 स्वर्ण पदक सहित 232 पदक जीते थे.
पदकों की संख्या में ये अंतर यह जानने के लिए काफी है कि भारत इन खेलों में कहां हैं.