अभिनव बिंद्रा ने संन्यास की घोषणा की

खेल

इमेज स्रोत, AP

इंचियोन एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने गए निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा ने संन्यास की घोषणा की है.

बिंद्रा मंगलवार को 10 मीटर एयर राइफ़ल स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये उनके पेशेवर शूटिंग करियर का आख़िरी मुक़ाबला होगा.

बिंद्रा ने सोमवार को ट्वीट किया, “कल मेरी पेशेवर शूटिंग का आख़िरी दिन होगा. हालांकि मैं शौकिया तौर पर निशानेबाज़ी जारी रखूंगा. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि रियो ओलंपिक में हिस्सा ले सकूं. मैंने अपने करियर का पूरा लुत्फ़ उठाया.”

अभिनव बिंद्रा की उपलब्धियां

इमेज स्रोत, AP

1. 2008 के बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता. वो निशानेबाज़ी या किसी अन्य व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.

2. उन्होंने 2006 में ज़ागरेब में हुई विश्व निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता.

3. 2002 मैनचेस्टर राष्ट्रमंडल खेल, 2006 मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेल, 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल और 2014 के ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता.

4. 2010 के ग्वांगज़ू एशियाई खेलों में उन्होंने रजत पदक जीता.

5. उन्हें साल 2009 में पद्मभूषण सम्मान से नवाज़ा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें भारत में खेलों का सर्वोच्च सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भी दिया जा चुका है.

Source