ᅠ15
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अमले ने किया सर्वे दमुआ। क्षेत्र से एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मैदानी अमला हरकत में आया है। सुपरवाइजर एसएस अनेराव एएनएम मंजू परमार, कल्पना मालवी और फार्मासिस्ट अमित नागदौने ने वार्ड 3 के शील्ड क्षेत्र के दस घरों के 41 लोगों का स्क्रीनिंग के साथ जांच की। सुपरवाइजर एस एस अनेराव