छिंदवाड़ा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ सुमन ने जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के 2 अधिकारियों की आगामी आदेश तक के लिए नवीन पदस्थापना की है। श्री सुमन द्वारा संयुक्त कलेक्टर रोशन राय को एसडीएम जुन्नाारदेव से एसडीएम अमरवाड़ा और संयुक्त कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे को एसडीएम अमरवाड़ा से एसडीएम जुन्नाारदेव के तौर पर पदस्थ किया गया है। गा