Chhindwara News : 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों की मदद से निकाले गए तेंदुए शावक को भोपाल वन विहार भेजा

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। सौसर में ग्रामीणों की मदद से जिस तेंदुए के बच्चे को चार घंटे के रेस्क्यू के बाद पकड़ा गया था, उसे पेंच नेशनल पार्क के डॉक्टर अखिलेश मिश्रा की निगरानी और सौसर वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष ठाकुर के मार्गदर्शन में वन विहार, भोपाल के लिए मंगलवार को भेजा गया।

गौरतलब है कि जिले के सौसर वन परिक्षेत्र के ग्राम खेरीपंथा में रविवार को एक तेंदुए का शावक कुएं में गिर गया था । जान बचाने के लिए शावक मोटर पंप के प्लेटफार्म पर बैठ गया था। वन अमला और पेंच रिजर्व की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद जैसे ही शावक को बाहर निकाला, वह अचानक भाग निकला। ग्रामीणों ने शावक को पकड़कर टीम के हवाले किया। खेरीपन्था के एक किसान ने रविवार को अपने खेत में बने कुएं में तेंदुए के शावक को देखा। मामले की जानकारी मिलते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष ठाकुर और दीपक तिरपुड़े मौके पर पहुंचे। शावक को कुएं से बाहर निकलने पेंच नेशनल पार्क से रेस्क्यू टीम बुलाई गई। दोपहर 2 बजे टीम पंहूची टीम ने शावक को कुएं से बाहर निकाला। तेंदुआ शावक को बाहर निकालने के लिए रस्‍सियों से बांधकर एक खाट को कुएं में डाला गया। जैसे ही तेंदुआ शावक उस खाट पर आकर बैठा, वन अमले ने ग्रामीणों की मदद से उसे ऊपर खींच लिया। कुएं से बाहर निकलते ही शावक भागकर झाड़ी में फंस गया। इसके बाद ग्रामीण युवाओं ने शावक को पकड़कर वन अमले के हवाले किया।

Posted By: Lalit Katariya

Source