Umariya News : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर में किया गया पांच मोर का शिकार

उमरिया

Publish Date: | Wed, 01 Feb 2023 08:50 AM (IST)

Umariya News : उमरिया (नई दुनिया प्रतिनिधि) । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज में पांच मोर का शिकार होने की जानकारी सामने आई है। इस मामले में वन विभाग की टीम ने शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार कए गए शिकारियों में संगीर बैगा पिता दद्दू बैगा निवासी बमेरा और बाबू बैगा पिता शुक्ला बैगा निवासी बरबसपुर शामिल हैं। इन दोनों ही शिकारियों को वन विभाग की टीम ने मौके से उस समय गिरफ्तार किय जब यह शिकारी मृत मोरों को उठाने के लिए जंगल में पहुंचे।

इस तरह किया गिरफ्तार

बताया गया है कि 29 जनवरी दिन रविवार को पतौर परिक्षेत्र की टीम सामुहिक गश्ती कर रही थी। गश्ती के दौरान बीट बगैहा के पीएफ 210 के विभिन्ना स्थानों पर पांच मृत मादा मोर पाए गए। घटना की गम्भीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम झाड़ियों में छिप गई। कुछ देर बाद बमेरा गांव से चलकर दो व्यक्ति संगीर बैगा पिता दद्दू बैगा निवासी बमेरा व बाबू बैगा पिता शुक्ला बैगा निवासी बरबसपुर कोर वन क्षेत्र में प्रवेश कर धान के विषाक्त दाने पगडंडियों में बिखेरकर मृत मोर को अपने साथ लेकर जाने लगे। पतौर परिक्षेत्र की टीम ने घेरा बन्दी करके जंगल के अंदर ही दोनों आरोपितों को पकड़ लिया व जब्ती की कार्रवाई की।

जहरीला धान जब्त

आरोपितों के पास से कुल्हाड़ी, 10 ग्राम विषाक्त धान बीज व माचिस बरामद किए गए। घटना स्थल से 5 नग मृत मादा मोर को अपनी सुपुर्दगी में लिया गया। ततपश्चात निर्धारित नियमानुसार वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक सर्जन द्वारा मोर का पोस्टमार्टम करके सेंपल लिए गए तथा शव दाह की कार्यवाही की गई। आरोपितों को पूछताछ के लिए परिक्षेत्र कार्यालय पतौर लाया गया। इसके बाद वन अपराध पीओआर प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा दोनो आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Posted By: Jitendra Richhariya