जयपुर: केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को अब अनलॉक फेज में बदल दिया है. 1 जून से छूट का दायरा और बढ़ा दिया है. राजस्थान में क्या छूटें दी जा सकती हैं, इसे लेकर गहलोत सरकार रविवार को फैसला लेगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि धार्मिक स्थल और स्कूल कैसे खोलने हैं और वहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कैसे हो, इस पर विचार किया जाएगा. 1 जून से कंटेनमेंट के बाहर स्थित स्मारक खोले जा सकते हैं.
केंद्र सरकार ने अब देश को अनलॉक करने की गाइडलाइंस जारी की हैं. रियायतें बढ़ाने के साथ ही सरकार ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई ऐहतियात बरतने की सलाह दी है. लॉकडाउन की पाबंदी 30 जून तक सिर्फ कंटेनमेंट जोन में रहेंगी. इसके बाहर 8 तरह की गतिविधियों के अलावा सभी कार्यों को छूट है. ये 8 गतिविधियां 3 चरणों में अलग-अलग समय पर खुलेंगी.
शुरुआत 8 जून से धर्मस्थल, होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल्स के साथ होगी. स्कूल-कॉलेज खोलने की तारीख जुलाई में तय होगी. रियायतों पर अंतिम फैसला राज्य करेंगे. राज्य कंटेनमेंट के बाहर भी गतिविधियां रोक सकते हैं.