जंगलराज जिसका अतीत हो, वो नैतिकता की बात न करें: JDU

अन्य राज्य

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने फिर एक बार बिहार की राजनीति गर्मा दी है. तेजस्वी प्रतिदिन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वह चाहें बढ़ते अपराध को लेकर हो या फिर कोरोना (Corona) को लेकर, तेजस्वी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

वहीं, जेडीयू के नेता भी लगातार बयानों के जरिए विपक्ष को जबाव दे रहे हैं और अपनी सरकार के कामकाजों की तारीफ कर रहे हैं. वह चाहे क्वारेंटाइन सेंटर की बात हो या फिर कोरोना काल से निपटने की सरकार की कार्ययोजना हो, जेडीयू सीएम नीतीश कुमार के कार्यशैली की प्रशंसा कर रहा है.

‘विपक्ष सिर्फ ट्वीटर पर रहता है’
इस बीच, विपक्ष के सवालों पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि, जंगलराज जिस पार्टी का अतीत हो, अराजकता जिसकी संस्कृति, भ्रष्टाचार जिसका चेहरा हो, बेईमानी जिनकी नसों में है, वो पार्टी नैतिकता की बात न करें. नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों से जनता के भरोसे पर खड़ा उतरे हैं, इसलिए जनता उन्हें प्यार करती है. विपक्ष सिर्फ ट्वीटर पर रहता है.

‘विपक्ष ने सकारात्मक भूमिका नहीं निभाया’
जेडीयू नेता ने कहा कि, कोरोना काल में भी विपक्ष ने कोई सकारात्मक भूमिका नहीं निभाया. जनता सब देख रही है. वहीं, बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने भी कहा कि, विपक्ष सिर्फ बयानबाजी कर रहा है. क्वारेंटाइन सेंटर में बेहतर इंतजाम किए गए हैं, सीएम क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं. सरकार व्यवस्था बेहतर कर रही है और विपक्ष राजनीति कर रहा है.

‘तेजस्वी के सवाल से सरकार के हाथ पांव फूल गए’
वहीं, आरजेडी का कहना है कि, तेजस्वी यादव के सवाल से सरकार के हाथ पांव फूल गए हैं. पार्टी प्रवक्ता मृत्युजंय तिवारी ने कहा कि, तेजस्वी यादव के सवालों का सरकार जबाव नहीं दे रही है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि, 15 वर्ष आरजेडी का शासन और 15 वर्ष एनडीए के शासन पर सत्तापक्ष के लोग बहस कर लें.

‘जनता जबाव देगी’
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि, सरकार को बताना पड़ेगा कि बिहार क्यों पिछड़ा रहा, क्यों नहीं उद्योग-धंधे लगे, क्यों लोगों को पलायन करना पड़ा. उन्होंने कहा कि, बिहार की जनता ने देख लिया 15 वर्षों में एनडीए ने सस्ता विकास और झूठा प्रचार किया. सिर्फ चेहरा चमकाने का काम किया. सरकार बैचेनी में है और आने वाले दिनों में जनता जबाव देगी.

Source