
पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3676 पर पहुंच गई है. बिहार में कोरोना के 111 नए मामले मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के बेगूसराय से 32, भागलपुर से 20, पूर्णिया से 12, शेखपुरा और किशनगंज से 7-7, गया से 6, जमुई से 5, पटना से 4, खगड़िया से 3, सारण, कटिहार, मुंगेर और भोजपुर से 2-2 मामले, अररिया, दरभंगा और औरंगाबाद से 1-1 मामले मिले हैं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों में 206 संक्रमितों की पहचान की गई.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया , “अब तक कुल 73,929 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3,565 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 102 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस प्रकार अब तक कुल 1,311 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं.”
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 21 लोगों की मौत हुई है.
राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद से कोरोना संक्रमितों में अचानक वद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद 2,433 प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र से 613, दिल्ली से 534, गुजरात से 342, हरियाणा से 213, उत्तर प्रदेश से 124, राजस्थान से 118 सहित अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.
बिहार के सभी 38 जिले कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं. इसमें सबसे ज्यादा 241 मरीज पटना में जबकि 206 रोहतास जिले के हैं.