
देहरादून: उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के पूरे मंत्रिमंडल में हड़कंप मच गया है. दरअसल, वो हाल ही 29 मई को हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पर्यटन मंत्री के सैंपल की जांच करवाई गई. जिसके बाद आज सतपाल महाराज के साथ-साथ उनके स्टॉफ में शामिल कई लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.
सतपाल महाराज में कोरोना की पुष्टि के बाद अब राज्य के कई दूसरे मंत्रियों को भी कोरोना टेस्ट करवाने पड़ेगा. सतपाल महाराज हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. जिसमें कई मंत्री और अधिकारी मौजूद थे. कैबिनेट की बैठक में मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री हरक सिंह रावत, मंत्री मदन कौशिक शामिल थे. साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारी भी कैबिनेट मीटिंग में पहुंचे थे. जिसमें सूबे के सबसे बड़े अधिकारी यानी मुख्य सचिव भी मौजूद थे.