दिल्ली पुलिस पर कोरोना का कहर, एक और पुलिसकर्मी की संक्रमण से मौत

अन्य राज्य

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब एक और पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. 

अब तक तीन पुलिसकर्मियों की दिल्ली में कोरोना से मौत हो गई है.

एएसआई विक्रम जिनकी मौत हुई थी, वह सुल्तानपुरी थाने में तैनात थे. तबीयत खराब होने पर वह 28 मई को वह अस्पताल में भर्ती हुए थे. 29 मई को उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कल उनकी हालत में सुधार आया लेकिन फिर अचानक मौत हो गई. वह मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग की ड्यूटी निभा रहे थे.

ये भी देखें:

Source