उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 2901 एक्टिव केस, 4709 लोगों ने कोरोना को दी मात

अन्य राज्य

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 262 नए मरीज सामने आए हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में अभी-भी कोरोना के 2901 एक्टिव केस हैं. वहीं 4,709 रोगी स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जबकि 213 लोगों की मौत भी हुई है.

रविवार को पत्रकारवार्ता में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय आइसोलेशन वॉर्ड में 2938 लोगों का इलाज चल रहा है. शनिवार को प्रदेश में 9976 सैंपल्स की जांच की गई. हम सेंपलिंग को बढ़ाते हुए 15 जून तक 15,000 तक ले जाएंगे, यही हमारा लक्ष्य है.

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि सर्विलेंस का कार्य लगातार जारी है और अबतक 77 लाख 68 हजार 346 घरों को सर्विलेंस में लिया गया है. अब तक 3 करोड़ 94 लाख 22 हजार 639 लोगों का सर्विलेंस किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का निरंतर उपयोग कर रहे हैं. अब तक 47 हजार 235 लोगों को स्टेट के कंट्रोल रूम से फोन किया है, जिसमें 120 लोगों ने बताया कि वे संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है. जबकि 52 लोग संक्रमण के बाद पूर्णता उपचारित होकर अपने घर जा चुके हैं. आशा वर्कर द्वारा 11 लाख 28 हजार 804 कामगारों और श्रमिकों की ट्रैकिंग की जा चुकी है, जिसमें से 1027 लोगों में लक्षण पाए गए हैं. इनके नमूनों की जांच और आगे की कार्यवाही चल रही है.

साथ ही प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी की ओर से अस्पतालों में बेड्स को लेकर दिया गया लक्ष्य भी पूरा कर लिया गया है. प्रदेश में L-1, L-2 और L-3 अस्पतालों की त्रिस्तरीय चिकित्सीय व्यवस्था के तहत 1 लाख से अधिक बेड की व्यवस्था कर ली गई है. इस लक्ष्य को पूरा करने के बाद अब हमारा पूरा ध्यान व्यवस्थाओं की क्वॉलिटी बढ़ाने पर केंद्रित होगा ताकि रोगियों का बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा सके.

Source