कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली पुलिस ले रही है नई तकनीकों का सहारा

अन्य राज्य

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. दिल्ली पुलिस के जवान भी कोरोना का शिकार हो रहे हैं. अब तक करीब 500 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 3 की मौत हो चुकी है. ऐसे में तेजी से बढ़ते कोरोना को देखते हुए. दिल्ली पुलिस अब पुलिस स्टेशनों में खासी सावधानी बरत रही है जिसके लिए थानों में नए-नए उपकरण लगाए जा रहे हैं. ये वो उपकरण हैं जिनकी मदद से पुलिस शिकायतकर्ता से फिजिकली मिले बिना, थाने में बैठकर ही उसकी मदद कर पाएगी. साउथ डिस्ट्रिक्ट के हौज खास थाने के SHO अक्षय कुमार ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि पुलिसकर्मियों में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए ये उपकरण थाने में लगाए गए हैं. 

ये उपकरण कौन से हैं. ये अब आपको बताते हैं. पहला उपकरण है सेंसर वाला हैंड सैनिटाइजर जिसे बिना टच किए लोग अपने हाथ को सैनिटाइज कर सकते हैं. दूसरा उपकरण थर्मल कैमरा जो दो फीट की दूरी से विजिटर का तापमान मापता है और तापमान सामान्य और असामान्य होने पर एक स्पीकर के जरिए आवाज देकर अलर्ट भेजता है. जिससे वो वेरिफिकेशन पास का साइन और आपका टेम्परेचर दिखाकर ये बताता है कि आपका तापमान ज्यादा है या कम है.

तीसरा उपकरण डिस्टेंस वीडियो इंटरकॉम है जिसके जरिये पुलिसकर्मी शिकायतकर्ता  से दूर से उसे देखकर और सुनकर बात कर सकते हैं. इसके लिए शिकायतकर्ता को थाने में घुसने की जरूरत नहीं पड़ेगी. थाने में लगा चौथा उपकरण यूवी डिसइंफेक्शन बॉक्स ये उपकरण थानों के एंट्री गेट पर लगाया गया है. जिसके जरिए किसी भी चीज को जैसे फाइल, पेपर और वायरलैस सेट को डिस्इंफेक्ट किया जा सकता है. थाने में इन उपकरणों के लगने से पुलिसकर्मी अब लोगों के कॉन्टेक्ट में कम आ रहे हैं. इससे थाने का स्टाफ भी अच्छा महसूस कर रहा है.

वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से करीब 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी शिकार हो चुके हैं और 3 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

ये भी देखें:

Source