मध्य प्रदेश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 198 नए मरीज, रिकवरी रेट 55% ऊपर पहुंचा

अन्य राज्य

भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 198 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8089 पहुंच गया है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम 6 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक 4842 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 2897 है.

मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण अब तक 350 लोगों की मौत हुई है. रविवार को मध्य प्रदेश में जो 198 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं उनमें इंदौर के 55, भोपाल के 45, अनूपपुर के 12, उज्जैन के 10, बड़वानी के 10, सागर के 8, विदिशा के 7, नीमच के 6, बुरहानपुर-दमोह-पन्ना-श्योपुर-जबलपुर के 5-5, सीहोर के 4, छतरपुर-बैतूल-खरगोन के 3-3, राजगढ़ के 2, गुना-उमरिया-छिंदवाड़ा-ग्वालियर-डिंडौरी के 1-1 मरीज शामिल हैं.

MP: बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, नए कनेक्शन के लिए 1 जून से बदलेंगे नियम

कोरोना का संक्रमण मध्य प्रदेश के 52 में से 51 जिलों में पहुंच चुका है. राज्य में अब भी 936 कंटेनमेंट एरिया हैं. वहीं 31 मई तक कुल 1,67,808 लोगों का कोविड टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुआ है. इंदौर में सर्वाधिक 3486, भोपाल में 1467, उज्जैन में 670, बुरहानपुर में 302, खंडवा में 240, जबलपुर में 238, नीमच में 205 संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

इसके अलावा सागर में 172, खरगोन में 140, धार में 123, ग्वालियर में 121, मुरैना में 93, देवास और मंदसौर में 92-92, रायसेन में 68, भिंड में 56, बड़वानी में 53, होशंगाबाद में 37, रीवा में 35 और रतलाम में 34 संक्रमित मिले हैं. मध्य प्रदेश के 51 कोरोना संक्रमित जिलों में से 31 ऐसे हैं जहां मरीजों की संख्या 30 से कम है.

WATCH LIVE TV

Source