नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) गूगल की एक रिपोर्ट के अनुसार, साइबर अपराध करने वाली हैक-फॉर-हायर कंपनियां कोरोना वायरस महामारी के दौरान अमेरिका, ब्रिटेन और बहरीन समेत कई देशों में वित्तीय सेवाओं, परामर्श तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र के पेशेवरों को निशाना बना रही हैं।रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी हैक-फॉर-हायर कंपनियों में से कई भारत में स्थित हैं। ये कंपनियां विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की छवि को खराब करने वाले खाते बना रही हैं।गूगल ने कहा कि कोरोनो वायरस से संबंधित कई साइबर हमलों की पहचान की गयी है। उसने इस तरह के एक हमले के उदाहरण का हवाला देते हुए कहा, “हमने ‘हैक-फॉर-हायर’ कंपनियों की नयी गतिविधि देखी है, जिनमें से कई कंपनियां भारत में स्थित हैं। ये इस तरह के जीमेल खाते बना रही हैं, जिसे देखकर लगता है कि वे खाते डब्ल्यूएचओ के हैं।’’गूगल ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “बड़े पैमाने पर अमेरिका, स्लोवेनिया, कनाडा, भारत, बहरीन, साइप्रस और ब्रिटेन सहित कई देशों के भीतर वित्तीय सेवाओं, परामर्श, और स्वास्थ्य निगमों में कारोबारियों को निशाना बनाया गया है।”