नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) अडाणी पोर्ट एंड स्पेशल एकोनॉमिक जोन (एपीसेज) ने सोमवार को कहा कि उसने निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिये 100 करोड़ रुपये जुटाये। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि 1,000 एनसीडी का अंकित मूल्य 10 लाख रुपये प्रति यूनिट है। एपीसेज ने कहा कि कंपनी ने 1,000 सूचीबद्ध, सुरक्षित, विमोच्य एनसीडी निजी नियोजन के आधार पर जारी कर 100 करोड़ रुपये जुटाये हैं। एनसीडी प्रति यूनिट 10 लाख रुपये पर जारी किये गये। उसने कहा कि एनसीडी बीएसई के थोक बांड बाजार में सूचीबद्ध होगा।