महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री मई में एक प्रतिशत, निर्यात 72 प्रतिशत गिरा

अन्य

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री मई में एक प्रतिशत घटकर 24,341 इकाई रही। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 24,704 ट्रैक्टर बेचे थे।कंपनी ने सोमवार को एक बयान में जानकारी दी कि समीक्षावधि में उसने घरेलू बाजार में 24,017 ट्रैक्टर बेचे जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 23,539 ट्रैक्टर था। इस दौरान कंपनी का ट्रैक्टर निर्यात 72 प्रतिशत घटकर 324 इकाई रहा। मई 2019 में यह आंकड़ा 1,165 इकाई था। महिंद्रा एंड महिंद्रा की कृषि उपकरण इकाई के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए लॉकडाउन में समय से छूट देने के चलते मई में ट्रैक्टर की मांग को सुधारने में मदद मिली।

Source