नई दिल्ली
भारत की सॉवरिन रेटिंग घटाने के बाद आज मूडीज ने 8 नॉन फाइनैंशल कंपनीज और तीन बैंकों की रेटिंग घटा दी है। जिन कंपनियों की रेटिंग घटाई गई है, उनमें इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ओएनजीसी जैसी कंपनियां शामिल हैं। तीन बैंक- एसबीआई, एचडीएफसी और एग्जिम बैंक हैं। सात इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों की भी रेटिंग घटाई गई
इनके अलावा मूडीज ने सात भारतीय इन्फ्रास्ट्रक्चर इश्युअर की रेटिंग भी घटाई है। इनमें एनटीपीसी, एनएचएआई, गेल, अडाणी ग्रीन एनर्जी जैसी कंपनियां शामिल हैं। सॉवरिन रेटिंग घटाने का हुआ है असर
मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कोरोना वायरस महामारी और भारत की सॉवरिन रेटिंग घटाने के कारण इन कंपनियों की रेटिंग घटाई गई है। सोमवार को भारत की क्रेडिट रेटिंग को मूडीज ने Baa2 से घटाकर Baa3 कर दिया गया था, जो निवेश के लिए लिहाज से सबसे कमजोर है। इसके नीचे कचरा रेटिंग है। कौन-कौन हैं ये आठ कंपनियां?
मूडीज ने जिन आठ नॉन फाइनैंशल कंपनियों की रेटिंग घटाई है, उनमें ONGC, HPCL, ऑयल इंडिया लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पेट्रोनेट LNG, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस शामिल हैं। इन कंपनियों का आउटुलक नेगेटिव है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की रेटिंग में बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन आउटलुक को स्टेबल से नेगेटिव कर दिया गया है।
भारत की सॉवरिन रेटिंग घटाने के बाद आज मूडीज ने 8 नॉन फाइनैंशल कंपनीज और तीन बैंकों की रेटिंग घटा दी है। जिन कंपनियों की रेटिंग घटाई गई है, उनमें इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ओएनजीसी जैसी कंपनियां शामिल हैं। तीन बैंक- एसबीआई, एचडीएफसी और एग्जिम बैंक हैं। सात इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों की भी रेटिंग घटाई गई
इनके अलावा मूडीज ने सात भारतीय इन्फ्रास्ट्रक्चर इश्युअर की रेटिंग भी घटाई है। इनमें एनटीपीसी, एनएचएआई, गेल, अडाणी ग्रीन एनर्जी जैसी कंपनियां शामिल हैं। सॉवरिन रेटिंग घटाने का हुआ है असर
मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कोरोना वायरस महामारी और भारत की सॉवरिन रेटिंग घटाने के कारण इन कंपनियों की रेटिंग घटाई गई है। सोमवार को भारत की क्रेडिट रेटिंग को मूडीज ने Baa2 से घटाकर Baa3 कर दिया गया था, जो निवेश के लिए लिहाज से सबसे कमजोर है। इसके नीचे कचरा रेटिंग है। कौन-कौन हैं ये आठ कंपनियां?
मूडीज ने जिन आठ नॉन फाइनैंशल कंपनियों की रेटिंग घटाई है, उनमें ONGC, HPCL, ऑयल इंडिया लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पेट्रोनेट LNG, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस शामिल हैं। इन कंपनियों का आउटुलक नेगेटिव है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की रेटिंग में बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन आउटलुक को स्टेबल से नेगेटिव कर दिया गया है।