एनपीसीआई ने भीम एप से आंकड़े लीक होने के दावे को खारिज किया

अन्य

मुंबई, दो जून (भाषा) आनलाइन भुगतान की सुविधा देने वाले भीम एप की परिचालक ‘दि नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) ने मंगलवार को कहा कि एप में उपयोगकर्ताओं की जानकारी लीक नहीं हुई है।इस एप के नेटवर्क में किसी भागीदार के छोर पर सुरक्षा चक्र में सेंध के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुये एनपीसीआई ने कहा कि इस समाचार की स्वतंत्र रूप से वैधता की जांच कराई गई जिसमें ग्राहकों की वित्तीय सूचनाओं के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की कोई जानकारी नहीं पाई गई। भीम एप के अब तक 13.60 करोड़ डाउनलोड किये गये हैं। एक इस्राइली शोध फर्म ने सोमवार को यह दावा किया था कि भीम एप के 70 लाख उपयोगकर्ताओं की जानकारी को संभवत: चुरा ली गयी है। उसने इसकी वजह सीएससी (साझा सेवा केंद्रों) ई- गवर्नेंस सविर्सिज के छोर में किसी तरह की खामी की संभावना जताई है। शोध कंपनी ने कहा है कि इनमें से संभवत: कई उपयोगकर्ताओं की पैन कार्ड, वित्तीय लेनदेन के स्क्रीनशॉट की जानकारी चुरा ली गई हो। बहरहाल, एनपीसीआई ने इस तरहके आरोप सामने आने के बाद एक डिजिटल जोखिम निगरानी कंपनी की सेवायें लीं और कहा कि भीम एप में किसी तरह की कोई जानकारी लीक नहीं हुई है।

Source