एयरटेल के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। कंपनी ने आठ सर्किल में न्यूनतम मासिक रिचार्ज में 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने 99 रुपये वाला न्यूनतम रिचार्ज बंद कर दिया है। अब उसका न्यूनतम मासिक रिचार्ज 155 रुपये का हो गया है। कंपनी पहले ही ओडिशा और हरियाणा में इसे लागू कर चुकी है।Source