हम सभी ने किताबों में पढ़ा है कि भारत एक समय सोने की चिड़िया था। यहां अकूत संपदा थी। भारत के प्रसिद्ध मंदिरों (Famous Temples of India) को जब हम देखते हैं, तो कहीं ना कहीं इसका आभास भी होता है। भारत के मंदिरों के पास इतना पैसा है कि कोई भी चौंक सकता है। खासतौर से दक्षिण भारत के मंदिर सोने-चांदी और रुपयों से भरे पड़े हैं। आज हम ऐसे ही एक मंदिर की बात करेंगे। यह केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर (Padmanabha Swamy Temple) है। यह देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है। इस मंदिर की वास्तुकला हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस मंदिर में भारी मात्रा में दान का पैसा आता है।Source