Liquor Sales: लोगों ने इतना पिया कि बिक्री पहुंच गई चार साल के हाई पर, जानिए लोगों को क्या पसंद आ रही है

अन्य

Wine Sale: देश के अधिकतर इंडस्ट्री में बिक्री प्री-कोविड लेवल पर पहुंच रही है। कुछ ऐसा ही शराब के साथ भी हो रहा है। पिछले साल लोगों ने शराब इतना पिया कि इसकी बिक्री ने बीते चार साल की बिक्री का रिकार्ड तोड़ दिया। यही नहीं, लोगों की पसंद भी बदलती जा रही है। अब व्हिस्की पीने वाले सस्ती के बजाय प्रीमियम व्हिस्की ज्यादा पसंद कर रहे हैं।Source