नोएडा में एक पान की दुकान का किराया 3.25 लाख रुपये पर पहुंच गया। 7.59 वर्गमीटर की पान के खोखे का किराया 3.25 लाख रुपये पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर लंदन में मकान का किराया 2.5 लाख पहुंचने पर लोग परेशान हो गए है। ऐसा पहली बार है, जब लंदन के अंदरूनी इलाकों मे घर का रेंट 2.5 लाख से तीन लाख के करीब पर पहुंच गया है।Source