अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को आखिरी दिन जबरदस्त रिस्पांस मिला। जिसमें पहले दो दिन सुस्ती दिखी, आखिरी दिन इस एफपीओ में जबसदस्त सब्सक्रिप्शन देखने को मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने इसपर भरोसा जताया और एफपीओ को पूरा सबसक्राइब कर लिया गया। मुकेश अंबानी, सुनती मित्तल जैसे बड़े नाम इस गैर संस्थागत निवेशकों में शामिल है।Source