हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हिचकोले खाने लगे थे, अब अंबानी ने लगा दी अडानी की नैया पार

अन्य

अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को आखिरी दिन जबरदस्त रिस्पांस मिला। जिसमें पहले दो दिन सुस्ती दिखी, आखिरी दिन इस एफपीओ में जबसदस्त सब्सक्रिप्शन देखने को मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने इसपर भरोसा जताया और एफपीओ को पूरा सबसक्राइब कर लिया गया। मुकेश अंबानी, सुनती मित्तल जैसे बड़े नाम इस गैर संस्थागत निवेशकों में शामिल है।Source