गौतम अडानी की कंपनी अडानी समूह पर लगाए गए तमाम आरोपों पर हिंडनबर्ग ने गंभीर आरपो लगाए। इन आरोपों में से एक कनेक्शन चीन से जुड़ा। चीन की उस कंपनी का तार पहले से ही बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैंड स्कैंडल से जुड़ा है। हालांकि अडानी समूह इन आरोपों को नकारती रही है।Source