Gautam Adani : अंबानी और अडानी की चर्चा और तुलना आम बात है। फोर्ब्स लिस्ट के धनकुबेरों में लेट से शामिल हुए गौतम अडानी ने पांच साल में 500 परसेंट ग्रोथ हासिल किया है। लिहाजा ध्यान तो हर किसी का जाएगा। और अगर हिंडनबर्ग रिपोर्ट गलत है तो अडानी के शेयर गिर क्यों रहे? कभी ऐसा ही मुकेश अंबानी के पापा धीरूभाई अंबानी के साथ हुआ था।Source