Vodafone Idea : अब सरकार की होगी वोडाफोन आइडिया, कंपनी में मिलेगी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी

अन्य

Vodafone Idea News : वोडाफोन आइडिया में सरकार की सबसे बड़ी हिस्सेदारी होने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने बकाया भुगतान पर ब्याज को इक्विटी में बदलने की मजूरी दे दी है। इससे सरकार के पास कंपनी में 33.44 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। इस समय यूके की वोडाफोन और एबीजी की वीआई में क्रमशः 47.61% और 27.38% हिस्सेदारी है।Source